
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
फरीदाबाद से बिहार जा रहे 95 मजदूरों से भरे ट्रक को सोनभद्र के विंढमगंज पुलिस ने पकड़ा,
लॉकडाउन में घर जाने के लिए किस तरीके से लोग जोखिम भरे कार्य कर रहे हैं, । एक ट्रक में 95 लोंगो से भरकर फरीदाबाद से बिहार जा रहे थे। रास्ते में कई जिलों की सरहदें पड़ने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर यह लोग निकलते उत्तर प्रदेश झारखंड के बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सभी को विंढमगंज भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में क्वारंटीन सेंटर में पहुंचा कर जांच कराई मजदूर किस तरह से छिपते छिपाते यहां तक पहुंचे,
विंढमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा पर जांच के दौरान ट्रक को रोका गया तो उसमें लोग भरे थे। सभी को नीचे उतारकर गिनती कराई गई तो उनकी संख्या 95 थी। यह सभी फरीदाबाद में मजदूरी करते हैं। मथुरा, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद होते हुए मिर्जापुर से सोनभद्र आए और झारखंड सीमा से होते हुए बिहार जा रहे थे।
इनकी जांच के लिए दुद्धी से कोवेड-19 बी के प्रभारी डॉ संजय गुप्ता के नेतृत्व में टीम स्क्रीनिंग चेकअप किया पीड़ित कोई भी नहीं पाया गया । मजदूर ने बताया कि हम सभी रास्ते में बिस्कुट पानी पीते 2 दिन से लगातार सफर कर रहे हैं थे
हम लोग किसी तरह अपने घर पहुंचने के लिए ऐसा कदम उठाया और। बताया कि वैशाली जिले के आठ, बांका जिले के 60, मुंगेर जिले के 24 व जमुई जिले के 2 लोग ट्रक में सवार हैं। पुलिस ने सभी श्रमिकों को नाम पता नोट करके विंढमगंज भारतीय इंटरमीडिएट कालेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुँचा दिया है, जहाँ सभी को स्क्रीनिंग चेकअप किया जिसमें पीड़ित कोई भी नहीं पाया गया! आसपास के क्षेत्र में लोगों में चर्चा हो रही हैं की इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां तक कैसे पहुंचे ! लॉक डॉन होने के बावजूद!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal