सफाईकर्मीयों की गैर मौजूदगी से कम्युनिटी किचन के संचालन में हो रही परेशानी

शाहगंज।सोनभद्र- कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लाकडाउन के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देश पर कम्युनिटी किचन के तहत गरीब,बेसहारा व जरूरत मंदो को दोनों वक्त भोजन बनाकर घर-घर पहुचाने का निर्देश दिया गया है। सफाईकर्मीयों की गैरमौजूदगी से लाकडाउन के दौरान शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्रा०वि०ओडहथा मे दो सफाईकर्मीयों की नियुक्ति के बावजूद सफाईकर्मीयों के नहीं आने से कम्युनिटी किचन के संचालन मे लगें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा और ग्राम प्रधान व अन्य लोगों की मदद से जरुरतमंदों को दोनों वक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल ने बताया कि एडीओ पंचायत के द्वारा कम्युनिटी किचन के सफल संचालन के तहत दो सफाईकर्मीयों की नियुक्ति की गई हैं लेकिन पिछले चार दिनों से दोनों सफाईकर्मीयों के नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है इस बात की सूचना ब्लॉक के एडीओ पंचायत को दे दी गई हैं।

Translate »