खलियारी (सोनभद्र) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के गांवों में छात्र शक्ति कंट्रक्शन कंपनी ने जरूरत मंद लोगों के घर घर जाकर राहत सामाग्री का वितरण किया जो सराहनीय है !
देश कोरोना वायरस के माहामारी से जूझ रहा है इससे निजात पाने के लिऐ सरकार ने लाक डाऊन किया हुआ है इस संकट के दौर में कुछ मेहनत कस गरीब मजदूर वृध्द व असहाय लोग जिनको भोजन सामाग्री की आवश्यकता दिखी तो न चंदा न किसी से आर्थिक सहयोग लिऐ विना स्वयं का 100 पैकेट राहत सामाग्री( पांच किग्रा चावल तीन किग्रा आटा तीन किग्रा आलु एक किग्रा दाल 500 ग्राम तेल नमक हल्दी मशाला एक एक पैकैट और एक पीस साबून) को लेकर क्षेत्र में वर्षों से सङक निर्माण की कार्य करने वाली कम्पनी छात्र शक्ति कंट्रक्शन के मैनेजर राजकुमार सिंह मास्टर
साहब ने राहत सामाग्री लेकर क्षेत्र जंगल व पहाड़ी क्षेत्र के गाव बड़ेला ,महुली, खोडेला, सूअरसोत ,
चड़गड़ा, मड़पा गांव में पहुँचे और वहाँ के जरूरत मंद लोगों को प्रवीण सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां के हाथों से बितरण कराया जो सराहनीय रहा !
इस राहत सामाग्री के दौरान श्री सिंह ने लोगों से अपील किऐ की आप सब लोग कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिऐ सरकार द्वारा लगाऐ गये लाक डाऊन का पालन करते हुऐ गाव घर गल्ली में सामाजिक दूरी बनाए रखे और हाथों को 24 घंटे में दस बीस बार धोऐ मुंह को हमेशा गमच्छा से ढंक कर रखे ताकि कोरोना वायरस को मात दिया जा सके !
इस मौके पर सुर्य प्रताप सिंह समाज सेवी महुली चौकी प्रभारी महुली सहित ग्रामीण उपस्थित थे !