बलुई में महिला डूबी मौत cusanjay April 18, 2020 सोनभद्र #ब्रेकिंगसोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बलुई बंधी में शनिवार की दोपहर नहाने गईं तीन महिलाएं डूब गईं। आसपास मौजूद लोगों ने दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन एक महिला की मौत हो गई। चोपन थाना और सुकृत चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 2020-04-18 cusanjay