गमछा, मॉस्क देकर जनता की सुरक्षा में जुटे कोरोना योद्धा

नाक, मुंह ढ़कने से रहेगी सुरक्षा
-सोशल डिस्टेंस से हारेगा कोरोना
-लॉक डाउन का करें पालन
-आरोग्य सेतु ऐप करें लोड
ओबरा (सतीश चौबे) : युद्ध स्तर पर कोरोना योद्धाओं ने गमछा और मॉस्क भेंटकर जनता के जीवन की सुरक्षा में
अहम योगदान किया। कोरोना वायरस से विश्व स्तर पर उपजी महामारी से निपटने में भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री कन्हैयालाल जायसवाल ने गमछा, मॉस्क बांटा। इस दौरान मौजूद लोगों से आरोग्य सेतु ऐप लोड करने का निवेदन भी किया।
जिलामंत्री ने कहा कि मेडिकल टीम, मीडिया व पुलिस बन्धु, बैंक व डाक कर्मी, व्यवस्था में लगे सोशल वर्कर स्तुत्य के पात्र हैं। हमारी संस्कृति रही है कि हम सदैव से दूसरे की मदद करने के लिए तत्पर रहे हैं। हर पल सेवा देने में लगे लोगों की संकल्प शक्ति ही कोरोना को परास्त करने की सिद्धि तक पहुंचने में समर्थ हो सकेगी। जनता जनार्दन से निवेदन किया कि लॉक डाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंस सदैव बनाएं रखें। घर से निकलने के पहले ही चेहरे को गमछे या मास्क से खूब अच्छी तरह से ढक लें। अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से परामर्श जरूर लें। घर वापसी पर मास्क या गमछे को साबुन से अच्छी तरह से धोकर सूखा लें। हाथ को साबुन से अच्छी तरह से कम से कम बीस सेकेंड तक दिन में कई बार धोते रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा खुद भी बाहर न निकलें और आस-पास के लोगों को भी घर रहने के लिए मोबाइल से ही प्रेरित करते रहे। जान है तभी जहान है। बता दें इसके पूर्व भी भोजन पैकेट, मास्क वितरण आदि होते रहे हैं। जरूरतमन्दों की मदद सदैव की जा रही है।

Translate »