बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के पट्टाधारकों के सहयोग व खनिज विभाग के माध्यम से राशन के 1250 किट कई ब्लाकों में किये गए सुपुर्द

*पट्टाधारक व खनन विभाग इस विषम समय में जनपदवासियों के साथ खड़ा है-जीके दत्ता(खनन निरीक्षक

*सोनभद्र*-कोरोना वायरस को लेकर 26 मार्च से चल रहे लॉक डाउन से जनपद के सभी ब्लाकों में रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन करने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जिलाधिकारी के निर्देशन में खनिज विभाग की पहल व मध्यस्थता द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के पट्टाधारकों के सहयोग से राबर्ट्सगंज, घोरावल,चतरा, नगवा व चोपन ब्लाक पर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से राशन के 1250 किट को खनन निरीक्षक जीके दत्ता व खनन विभाग के लक्ष्मीकांत यादव द्वारा सुपुर्द कराया गया।इस दौरान खनन निरीक्षक जीके दत्ता ने बताया कि खनिज विभाग व खनन पट्टाधारक कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को भूखा न रहने हेतु हरसंभव मदद के लिए कटिबद्ध है।इस विषम स्थिति में लॉक डाउन का पालन करते हुए कोरोना से लड़ते हुए उसे देश से भगाने का काम करेंगे।जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीबो असहयोग को भोजन प्राप्त हो रहा है।खनन क्षेत्र से जुड़े जनपद के सभी ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से राशन किट जिसमे आटा, चावल,दाल,तेल,आलू,प्याज,मसाला व नमक के किट बनाकर सुपुर्द किया गया है।जिसे आगे भी जरूरत पड़ने पर फिर मुहैया कराया जाएगा।वही खनिज विभाग के इस नेक प्रयास से क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु लोगो ने बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Translate »