शक्तिनगर;सोनभद्र। कोरोना महामारी से बचाव एवं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में भारत सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन संबंधी दिशा निर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है । विधुत विहार कालोनी के गेट नं 2 शक्तिनायक द्वार को छोडकर सभी गेट बंद कर दिए गए और लोगों से घर के अंदर ही रहने के लिए अपील की जा रही है। टाउनशीप में संचालित आई सी एच का जलपान गृह स्टेडियम एवं क्रीडा परिषद द्वारा संचालित जिम, शिव मंदिर सार्वजनिक चिल्काझील आदि पहले की तरह पूरी तरह से बन्द हैं । लाकडाउन के बाबजूद संजीवनी चिकित्सालय का इमरजेंसी सेवा चालू है। इमरजेंसी की स्थिति में ही मरीज भर्ती किये जा रहे हैं । मेडिकल शाप एवं जन औषधि केंद्र खुले हैं । शक्तिनगर पुलिस परिक्षेत्र में लगातार चक्रमण कर रही ही है, वहीं विद्युत विहार आवासीय टाउनशीप में लांक डाउन के पालन का दायित्व मानव संसाधन- ;नगर प्रशासन बाखुबी संभाल रहा है । टाउनशीप में अनावश्यक प्रवेष को नियंत्रित किया जा रहा है इसके लिए प्रवेश द्वार सीआईएसएफ द्वारा पूछताछ किया जा रहा है एनटीपीसी कर्मचारियों को अपना परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा जा रहा है । कर्मचारियों के परिवार के सदस्य, दुकानदार, व्यापारी एवं अन्य सहयोगी संस्थानों के निवासियों को नगर प्रशासन अनुभाग द्वारा जारी पास देखे जा रहे है । विदित रहे कि एनटीपीसी के सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अलग से परिचय पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। इस संबंध में कुछ समाचार पत्र में भ्रामक समाचार देखने को मिल रहा कि, गेट पर विवाद, टाउन शीप की सामान्य सेवाएं बाधित, जो सच्चाई से परे है । शक्तिनगर के आस-पास के अधिकतर रहवासी पैसा निकालने के लिए गेट पर ही लगे एटीएम का इस्तेमाल कर रहे है । किसी के पास एटीएम न होने के स्थिति में नियोक्ता का द्वारा दिया गया गेट पास ,बैक की पास बुक इत्यादि के आधार पर कालोनी में जाने की छूट है । इस प्रकार आवासीय टाउनशीप में उपलब्ध सार्वजनिक सेवाओ का लाभ लेने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है, टाउनषिप में अनावश्यक प्रवेश एवं घूमने फिरने पर प्रभावी कदम उठाये गये है और एनटीपीसी प्रबंधन लाक डाउन के पालन पर पूर्ण रूप में प्रतिबद्ध है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal