सोनभद्र के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में दिया 22 लाख 29 हजार पाच सौ रूपये

पंचायत राज विभाग ने दिया 13 लाख 41 हजार 750 रुपए
सोनभद्र। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद के सभी 637 ग्राम प्रधानों ने एक माह का मानदेय कोरोना महामारी से निपटने के लिए बचाव के लिए मुख्यमंत्री कोविड़ केयर फंड में देने का निर्णय लिया था जिसमें आज जनपद के सभी 637 ग्राम प्रधानों ने 22 लाख 29500 रुपए की धनराशि जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती को दिया जो मुख्यमंत्री कोबिट केयर फंड में जमा कर दी गई विकासखंड रावटसगंज के 140 ग्राम प्रधानों ने 490000, विकासखंड घोरावल के 144 ग्राम प्रधानों ने 504000, विकासखंड चतरा के 60 ग्राम प्रधानों ने 210000, विकासखंड नगवा के 52 ग्राम प्रधानों ने 182000, विकासखंड चोपन के 61 ग्राम प्रधानों ने 213500, विकासखंड दूधी के 60 ग्राम प्रधानों ने 210000, विकासखंड म्योरपुर के 80 ग्राम प्रधानों ने 280000, एवं विकासखंड बभनीके 40 ग्राम प्रधानों ने ₹140000 की धनराशि कुल 2229500 रुपए मुख्यमंत्री कोवीड केयर फंड में भेजी है जिससे कि इस करोना के महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार इस धनराशि का प्रयोग करें साथ ही ग्राम प्रधानों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को यह भी आश्वासन दिया है कि इस घड़ी में सभी ग्राम प्रधान प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर हर सहयोग के लिए 24 घंटा तत्पर हैं सभी प्रधान अपने ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए कटिबद्ध हैं ग्राम प्रधानों ने जिला पंचायत अधिकारी को यह भी आश्वासन दिया कि 24 घंटे ग्राम प्रधान इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ खड़े हैं ग्राम प्रधान संगठन के तरफ से गोपी नाथ गिरी ग्राम प्रधान हिनौता/ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,मोहन पांडेय प्रधान ग्राम पंचायत जिगना/ जिला प्रभारी,शमसेर बहादुर सिंह ग्राम प्रधान लोढ़ी/ ब्लॉक अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज साथ ही पंचायत राज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के तरफ से 1341730 ₹ का अंशदान भी मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड फंड में जमा कराया गया है जनपद से पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से ₹35 लाख 71 हजार 230 रुपए की धनराशि भेजी गई है।

Translate »