पिपरी (सोनभद्र) (आदित्य सोनी) पिपरी नगर पंचायत के सभी वार्ड को कोरोना मुक्त करने के लिए लगातार अत्याधिक कारगर सोडियम हाइपो क्लोराइड क घोल से सैनिटाइज किया जा रहा है ।इस अभियान का नेतृत्व स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह कर रहे हैं , वह कोरोना योद्धाओ के साथ लगातार नगर पंचायत के सभी वार्डों में जाकर अत्याधुनिक मशीनों से सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं ।नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगो ने अपील की हमें करोना को हराना है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें,घरो से बाहर न निकले हम अपनी पूरी टीम के साथ पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई एवं जीवाणु मुक्त करने के अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने लाक डाउन की अवधि में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय आने के बजाय घर से ही टेलिफोनिक संपर्क करने के लिए कहा एवं समस्या का यथा संभव समाधान भी तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा । पिपरी नगर पंचायत द्वारा कम्युनिटी किचन का संचालन कर दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों, असहायों में भोजन वितरण कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal