
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वैश्विक महामारी के लाकडाउन-2 के प्रथम दिन बुधवार को अलसुबह पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई और हनुमान मंदिर तिराहे पर सडक के दोनों तरफ अस्थाई बैरियर निर्माण कर एसडीएम घोरावल प्रकाश चन्द्र व प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर पांडेय शाहगंज ने स्वयं सडक से जाते वाहनों को रोककर जाँच की। प्रधानमंत्री ने कोरोना वैश्विक महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल मंगलवार को 21वें दिन लाकडाउन आगे 19 दिनों के लिए बढाकर 3 म्ई तक कर दी जिससे महामारी के संक्रमण को कम किया जा सके। जांच अभियान में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि लाकडाउन के दौरान अत्य्आवश्यक कार्य पडने पर ही घरों से निकलने के पूर्व मुँह व नाक को गमछा,रुमाल,मास्क से ढके और सार्वजनिक स्थलों पर ना थूकें तथा सभी से अपिल किया कि सोशल डिस्टेटिंग का ध्यान बराबर रखा जाए। जिसके अनुपालन मे पुलिस के द्वारा बिना वजह लोगों को घरों से बाहर निकलने को मना किया तथा चार व दो पहिया वाहनों की जांचकर कारवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार घोरावल विकास पांडेय, चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल अनूप श्रीवास्तव, अशोक शर्मा सहित अन्य पुलिस के जवान जाँच अभियान में शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal