सोनभद्र। जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में कुल मिलाकर 705 कम्युनिटी किचन संचालित हैं जिनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 66 हजार 714 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 681 कम्युनिटी किचन, ब्लाक स्तरों पर कम्युनिटी किचन व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 04 कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित 20 क्वारंटीन केन्द्रों में 1214 व्यक्तियों के खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों में 18 हजार 801 राशन किट मुहैया कराया गया। जिले में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा लगभग 3 हजार नागरिकों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। इस प्रकार जनपद में कुल 705 कम्युनिटी किचन एवं 20 क्वारंटीन केन्द्रों के माध्यम से 66 हजार 714 व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।