पिपरी(सोनभद्र) आदित्य सोनी
पिपरी नगर पंचायत में स्थित एकमात्र भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पिपरी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करवाया जा रहा है ।शाखा प्रबंधक जयकुमार ने बताया कि हम लाकडाउन की अवधि में भी लगातार बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं जबकि हमारी शाखा पर ग्राहकों की संख्या एकलौता बैक होने की वजह से ज्यादा फिर भी हम अपने कर्मचारियों एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से निर्धारित मानकों का पालन कर रहे हैं । किसी भी ग्राहक को शाखा के अंदर प्रवेश कराने के पूर्व सैनिटाइजर का प्रयोग कराके ही प्रवेश कराया जा रहा है ।हमारे सभी कर्मचारी दस्ताने एवं फेस मास्क का प्रयोग कर रहे हैं ।