सेन्ट एबीआर पब्लिक स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन शिक्षा

रेणुकूट(सोनभद्र)। आदित्य सोनी
नगर में स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त सेन्ट एबीआर पब्लिक स्कूल द्वारा सीबीएसई के निर्देशानुसार ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। शनिवार की शाम स्कूल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक आशीष सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना नगर के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए की गई है, विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम भी रोशन कर रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई शुरु होने से लॉक डाउन पीरियड में बच्चों को कोर्स पूरा करने व शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो रही है।विद्यालय की इस पहल को लेकर अभिभावकों ने हर्ष जताया है। स्कूल के एजुकेशनल डायरेक्टर आकाश सिंह द्वारा बताया गया कि सीबीएसई द्वारा जारी दीक्षा एप तथा स्कूल द्वारा जारी व्हाट्सएप व यूट्यूब के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय सारणी के द्वारा प्रत्येक विषय की शिक्षा दी जा रही है।ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों ने सीबीएसई मान्यता प्राप्त सेन्ट एबीआर पब्लिक स्कूल की सराहना की है।इस अभियान को सफल बनाने में सेन्ट एबीआर पब्लिक स्कूल के आशीष सिंह, मुकेश सिंह, अभिषेक कुमार, सागर सिंह, शेफाली सोनी, मोनिका मिश्रा, लक्ष्मी सेठ, चिंता कुशवाहा, अलका त्रिपाठी व अन्य शिक्षकों तथा कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

Translate »