सोनभद्र। जिले में लागू लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक श्री आशीष श्रीवास्तव ने राबर्ट्सगंज के महत्वपूर्ण चौराहों व शहर में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टरों पर जाकर लिया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे नागरिकों को बेहतर खाना, पानी व दवा आदि की व्यवस्था को जाना और क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे नागरिकों से अपील किया कि अपने धैर्य का परिचय देते हुए क्वारंटाइन अवधि बेहतर तरीके से बिताये, ताकि कोरोना का संक्रमण को रोका जा सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने घरों में ही रहें। उन्होंने अपने अपील में कहा कि जिले के नागरिक महाकारी के संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर का परिचय दें। दवा, ईलाज के अलावा अन्य कार्यों से बाहर न निकले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal