
आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के इकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संचालित सीएसआर कार्यकम के तहद देष-विदेश में फैले कोरोना (कोविद-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान की आपदा प्रबंधन टीम बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत संस्थान के पास में स्थित नगर रेनुकूट व आस-पास के ग्रामीणांचलों में सोशल डिस्टेंसी का ख्याल रखते हुये सैनीटाईजेशन का कार्य प्रगतिवार रुप से किया जा रहा है। उक्त की कड़ी में संस्थान के सुरक्षा एवं फायर सर्विसेस विभाग, उद्यान विभाग व सीएसआर विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा संस्थान के पास में स्थित रेलवे स्टेशन रेनुकूट व इसके आस-पास के सटे हुये मुहल्लों को कोरोना (कोविद-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु सैनीटाईज्ड किया गया। इस कार्यक्रम हेतु संस्थान के सुरक्षा एवं फायर सर्विसेस विभाग की टीम द्वारा फायर टेंडर से हाईपो व सोडियम क्लोराईड इत्यादि रसायनिकों का छिड़काव कर उक्त स्थलों का सैनीटाईज्ड किया गया। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट द्वारा अपने संस्थान के साथ-साथ सीएसआर कार्य्रकम के अंतर्गत आस-पास के अंगीकृत जगहों पर भी सैनीटाईजेषन करने की योजना है। इस प्रकार के कार्यक्रम को स्थानीय रेलवे प्रशासन, नगर वासियों व अन्य लोगों द्वारा प्रशसा की गयी। उक्त कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के प्रमुख रुप से संदीप राठौर, धारा सिंह, सतीश सिंघी, सोनू धीमान, अमर सिंह आदि लोगों की अहम भूमिकायें रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal