सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में सपा जिलाध्यक्ष ने गरीब जरूरतमंदों को बाँटे राशन

*

*लॉक डाउन का पालन करते हुए जरूरतमंदों के साथ देश की जनता के हर सहयोग के लिए साथ है समाजवादी पार्टी-विजय यादव(सपा जिलाध्यक्ष)*

*ओबरा*-कोरोना वायरस को लेकर 26 मार्च से चल रहे लॉक डाउन से रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन करने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव की ओर से शनिवार को लगभग 65 जरूरतमंदों में राशन का वितरण किया गया।इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदों को खाना राशन पहुचाने का कार्य करते हुए इस विकट घड़ी में हम सभी लोग मिलकर लाकडॉउन का पालन करते हुए करोना से लड़ते हुए उसे देश से भगाने का काम करेंगे।आज देश मे जनता के सामने रोजी-रोटी की बहुत बड़ी समस्या आ गई है उन्हें हर संभव मदद करने की जरूरत है। ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के भलुआ टोला के गरीब असहायों में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए आटा,चावल,दाल,तेल,आलू,नमक,मसाला आदि खाद्यान्न वितरित किया गया।समाजवादी पार्टी इस संघर्ष की बेला में पूरे देश के साथ खड़ी है।हम सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंद जनता की मदद करेंगे।इस दौरान रमेश सिंह यादव,दीपक यादव,रमेश,संतोष,मनोज कनौजिया,नंदलाल आदि उपस्थित रहे।

Translate »