एसएसआई  अनपरा सर्वानन्द ने पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत  200 निरीह लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थों का किट किया वितरित

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र मे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत ग्राम पंचायत बेलवादह में 200 लोगों को राशन किड वितरण किया गया। ।वैश्विक कोरोना वायरस महामारी की वजह से 21 दिन के लिये हुये लाकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपदवासियो से अपील किया कि कामकाज ठप हो जाने के कारण यूपी के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए दो जून की रोटी उपलब्ध कराने के लिये “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” बनाया गया है जिसके माध्यम से भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके। इस पर पहल करते हुये थाना अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना-अनपरा से 18 किमी0 दूर बसा ग्राम पंचायत बेलवादह 200 निरीह लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थ एस एस आई सर्वानन्द यादव एवं ग्राम प्रधान बेलवादह हरदेव सिंह ने दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए दो जून की रोटी उपलब्ध कराने के लिये आटा, चावल,दाल, तेल,मशाला,आलू,प्याज,नमक,हल्दी जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक पदार्थ से भरा हुआ 15-15 किलो आवश्यक खाद्यान्न वितरित किया ।

Translate »