डीपीआरओ ने दर्जनो गाव का किया निरीक्षण, दिया टिप्स।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सवंरा गाव मे प्रधान द्वारा तैयार मास्क का कराया वितरण।

ब्लिचिग के घोल का छिडकाव का बताया तरिका।

बभनी।जिलाधिकारी एस राज लिंगम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने शुक्रवार को म्योरपुर व बभनी के दर्जनो गाव का भ्रमण किया इस दौरान म्योरपुर ब्लाक के देवरी ,किरविल, रासपहरी,बलियरी सहित बभनी ब्लाक के संवरा ,बभनी,डूभा,असनहर,गाव का निरीक्षण किया और साफ सफाई का निर्देश दिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गाव की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए और गाव को ब्लिचिग के घोल से सेनेटाइज किया जाए ।सवंरा गाव मे पैदल घुमकर सेनेटाइज छिडकाव की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेसिग का पालन करने का निर्देश भी दिया।सवरा गाव की दिवारों पर कोरोना स्लोगन व बचाव के बारे लिखवाकर जागरूक किया गया था जिसे देखकर काफी प्रशंसा भी किया।सवंरा ग्राम प्रधान सुमन दुबे द्वारा स्वय तैयार किये गये मास्क को ग्रामीणों में वितरित भी किया।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार द्वारा गाव के अन्नपूर्णा किचेन का भी जाच किया।श्री भारती ने निर्देश दिया की सभी गाव का सेनेटाइज किया जाना है घर के दरवाजों ,सडक सहित सार्वजनिक जगह को लगातार सेनेटाइज किया जाना है।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय सहित डीपीसी अनिल केशरी सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष दुबे मौजुद रहे।

Translate »