किराना के दुकानों पर छापामारी करते अधिकारी
सोनभद्र।लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ चला जिला प्रशासन का डण्डा। मानक के विपरित दुकान खोलकर सामान बेचने वाली 6 दुकानें सीज व 5 दुकानों का पास निरस्त करते हुए जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, तहसीलदार सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज प्रदीप गिरि के साथ राबर्ट्सगंज शहर में लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों पर छापामारी की और लॉकडाउन का उल्लंघन यानी होम डिलेवरी के बजाय दुकान पर भीड़ लगाकर यानी लॉकडाउन तोड़ते हुए सामानों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया है। जिन 6 दुकानों को सीज किया गया है उनमें जनरल स्टोर की नीरज केशरी की दुकान, काशीविश्वनाथ जनरल स्टोर, जैन स्टोर, साईं किचन वेयर, चौहान पेट्रोल पम्प व राजेश कुमार केशरी की जनरल स्टोर की दुकान शामिल है। इसी प्रकार से जिन पांच दुकानों को लॉकडाउन के विपरीत संचालन पाया गया और जुर्माना तथा पास निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, उनमें मात्र फल विक्रेता लालचन्द्र का पास निरस्त न करके मात्र 5 हजार का जुर्माना किया गया और लापरवाह दुकानदारों का पास निरस्त करते हुए जुर्माना भी लगाया गया, उनमें राजन किराना स्टोर का पास निरस्त करते हुए पांच हजार रूपये का जुर्माना, सुनील कुमार जनरल स्टोर का पास निरस्त करते हुए 2 हजार 100 का जुर्माना, प्रेम चन्द्र केशरी जनरल स्टोर का पास निरस्त करते हुए 2 हजार 100 का जुर्माना तथा प्रज्ञा जनरल स्टोर को बिना जुर्माना लगाये पास सील किया गया। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले के उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि आवश्यक सेवाओं जैसे खाद्यान्न, फल, सब्जी आदि के आपूर्ति के लिए जिस मानक के अनुरूप दुकानों का संचालन का पास दिया गया है, उसी के अनुरूप दुकानों का संचालन होना अनिवार्य है, ताकि लॉकडाउन की सार्थकता हो और किसी भी किराना/परचून/जनरल स्टोर के दुकान पर किसी ग्राहक को कोई सामान न दिया जाय, जिस नागरिक/ग्राहक को सामान की जरूरत हो, वे सीधा दुकानदान को फोन करके या वाट्सअप करके अपना आर्डर दें और दुकानदार अधिकृत व्यक्ति द्वारा आर्डर के मुताबिक समय से सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। जो दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, उनको दिये गये पास को निरस्त करते हुए जुर्माना भी लगाया और अनाधिकृत रूप से बाजार में घुमने वाले नागरिकों पर भी अंकुश लगाया जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने घर का परिचय देकर दवा, ईलाज जैसी जरूरी-जरूरतों को छोड़़कर अन्य परिस्थितियों में घर से बाहर न निकले ताकि लॉकडाउन का पालन होता रहे और महाकारी के संक्रमण को सभी के सहयोग से रोका जा सके।