किराने की दुकान, सब्जी ठेला, फल ठेला के बाबत जारी पास को छोड़कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करे

सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जिले में लॉकडाउन अवधि में जरूरी सेवाओं को बनाये रखने के लिए जिले में तैनात विभिन्न अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के जारी किये गये पास में से किराने की दुकान, सब्जी ठेला, फल ठेला के बाबत जारी पास को छोड़कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अन्य पासों के माध्यम से लोगों के विचरण को उचित न मानते हुए पूर्व में जारी पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। यानी किराने की दुकान, सब्जी ठेला, फल ठेला के बाबत पास जारी पास पूर्ववत प्रभावी रहेंगें साथ ही अद्यतन ई-पास भी मान्य होंगें। अन्य पास निरस्त कर दिये गये हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »