सोनभद्र।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण जिले में घोषित लॉकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी ऑफलाईन वाहन पास व अन्य पास जो निर्गत किये गये थे उक्त सभी ऑफलाइन पास तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेशानुसार जनपदीय ई-पास जिनकी वैद्यता एक दिन की होगी तथा अन्तर्राज्यीय ई-पास जिनकी वैद्यता दो दिन की होगी, वे ही पास मान्य होंगें।