गुरमा,सोनभद्र।वैश्विक महामारी करोना संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार सोनभद्र के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन रू 61255= मुख्य मंत्री डिसास्टर रिलीफ फंड में सहर्ष भेंट किया।जेल अधीक्षक सोनभद्र मिजाजी लाल ने बताया कि इस महामारी मे जिला कारागार सोनभद्र व प्रदेश के वरिष्ठ जेल अधिकारियों व समस्त कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी को देखते हुए अपना एक दिन के वेतन के बराबर की धनराशि रू076,54,000=00की धनराशि का चेक विभाग के मुखिया आनन्द कुमार, महानिदेशक कारागार व महानिरीक्षक कारागार द्वारा मा0 मुख्य मंत्री जी को भेंट किया गया।