।
शक्तिनगर;सोनभद्र। सीडीओ सोनभद्र अजय कुमार द्विवेदी का एनटीपीसी सिंगरौली आगमन हुआ । आवासीय परिसर में स्थिति अतिथि भवन में अपर महाप्रबंधक वी शिवा प्रसाद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात बैठक के दौरान सरकार की मंशानुरूप लॉक डाउन का बेहतर अनुपालन, पुनर्वास बस्तियों एवं स्थानीय जनता के साथ अच्छे तालमेल एवं इस आपदा के वक्त कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री ,साफ सफाई , मास्क वितरण ,हाथ धोने के साबुन वितरण कार्यक्रम को मानवता हितैषी कार्य बताते हुए कई चरणों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के लिए आभार रखते हुए बताया कि खाद्यान वितरण में सोनभद्र जनपद पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है और इसके लिए एनटीपीसी-सिगरौली द्वारा अल्पावधि में और बडे पैमाने पर किया गया सहयोग सराहनीय रहा है। इसी क्रम में सीडीओ ने आवासीय परिसर के प्रवेष गेट ,मेन प्लांट के विभिन्न गेटो पर हाथ धोने के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की मुक्त कंठ से प्रषंसा किया । विजिट के अगले क्रम में क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल, विभिन्न समुदायों के उपासना स्थलों का गहन निरीक्षण किया एवं जिले के बार्डर की गतिविधियों से रूबरू हुए । कोरोना बचाव के उपायो की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए बार-बार हाथ धोने ,अधिक से अधिक पानी पीने, कही भी किसी भी हालत में भीड न लगाने आपस में बातचीत के दौरान एक मीटर दूरी बनाये रखने जैसे उपायो को स्मरण कराते हुए अपने स्तर से सहयोग का भरोसा दिया तथा स्थानीय आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मदद का भरोसा रखा।