सोनभद्र। कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी को रोकने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरीके से कटिबद्ध है। लॉकडाउन के दौरान जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनाज बैंक की स्थापना की गयी है जिसमें गांव के सम्पन्न परिवारों एवंएन0आर0एल0एम0 समूह के सदस्यों के द्वारा सामुदायिक योगदान से खाद्य सामग्री इकट्ठा करायी जा रही है जिसे जरूरतमंद को दिया जा सके। जनपद में सामुदायिक योगदान से लगभग आटा 165 कुन्तल, चावल 191 कुन्तल, दाल 32 कुन्तल, नमक 58 कुन्तल, सब्जी 83 कुन्तल तथा तेल 2683 लीटर सामग्री एकत्रित किया गया है। एकत्रित की गयी सामग्री से आजीविका मिशन के समूह सदस्यों के द्वारा निःशुल्क श्रमदान से राशन किट बनाया जा रहा है जिससे जरूरतमंद पात्र परिवारों को दिया जा रहा है। इस राशन किट में आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, आलू 2 किलो, दाल, नमक, प्याज प्रति एक किलो, सरसो का तेल 500ग्राम, हल्दी 50 ग्राम एवं सब्जी मसाला 50 ग्राम इत्यादि है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि गांव के सम्पन्न परिवारों एवं समूह के सदस्यों द्वारा किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है। एकत्रित किये गये सामग्री से 3000 राशन किट तैयार किया गया है। यह सहयोग निर्धन परिवारों के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहा है। जनपद का कोई भी परिवार भूखा न रहे। इसके लिए कम्युनिटी किचन का भी संचालन किया जा रहा है जहां प्रतिदिन लगभग पचास से पचपन हजार व्यक्तियों को पका-पकाया निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है तथा जनपद में 16 हजार 122 परिवारों को निःशुल्क राशन किट का वितरण किया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal