ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद के लिये सरकार कटिबद्ध

सोनभद्र। शासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता करने का फैसला किया है। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत लॉकडाउन प्रभावी होने के कारण आर्थिक रूप से अशक्त ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सोनभद्र जिले में 50 ई-रिक्शा परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी ने जिले के पंजीकृत ई-रिक्शा चालक से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक अरविन्द कुमार सिंह के वाट्स-अप मोबाइल नम्बर-9415270165, डीबीए श्री रामसेवक मौर्या के वाट्स-अप मोबाइल नम्बर-9793498494 पर भेज सकते हैं अथवा ई-रिक्शा चालक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय लोढ़ी को दोपहर 12.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक दोनों कार्मिकों के अलावा परिवहन विभाग, सोनभद्र के ई-मेल आई-ंतजवेव.नच/दपबण्पद पर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि वाट्स-अप अथवा ई-मेल आईडी के माध्यम से आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराने के अलावा जो ई-रिक्शा चालक परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर अपना अभिलेख प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग का विशेष ध्यान देंगें।

Translate »