अनपरा सोनभद्र।पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत 150 गरीब/जरूरत मन्द परिवारों में खाद्यान्न का वितरण।बताते चले कि पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा विजय प्रताप सिंह के निर्देशन व एस एस आई सर्वानंद यादव की देख-रेख में प्राथमिक विद्यालय योगेन्द्रा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत योगेन्द्रा के खरवारी टोला व कुलडोमरी के बिरनबहरा के हरिजन बस्ती व बैगानी बस्ती के लगभग 150 गरीब/जरूरत मन्द परिवारों में खाद्यान्न का वितरण कराया गया।प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कोरोना नामक महामारी के इस आपात काल मे शासन के मंशानुसार कोई भी परिवार भूखा ना रह पाये ऐसी सोच के साथ हर उचित परिवार तक खाद्यान्न उपलब्ध कराना प्रभारी निरीक्षक महोदय व उनकी टीम के महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय कार्य को जनमानस द्वारा काफी सराहा जा रहा है।अनपरा थाने की पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा निरन्तर खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है,एस एस आई सर्वानंद यादव जी की देख रेख में सोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान जिया जा रहा है।इस मौके पर गावँ के ग्राम पंचायत सदस्य व कुछ मानिंद व्यक्तियों ने भी सोसल डिस्टेंसिङ्ग के साथ अपना सहयोग दिया।