ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
महामारी से बचाव के लिए साफ-सफाई अति आवश्यक है। इसी साफ-सफाई को लेकर मेदनीखाड के सफाई कर्मचारी पूरी लगन और मेहनत के साथ कस्बे में साफ-सफाई कर रहे है। जिससे कस्बे के अंदर कोरोना वायरस जैसी महामारी नहीं फैल पाए। यह बात ग्राम प्रधान सुरेश पाल ने कही।सफाई कर्मचारी राजेश कुमार रावत ने कहा कि आज हमारे नगर में कोरोना जैसी बीमारी या कोई अन्य बीमारी गांव के अंदर नहीं फैल सके। इसलिए हम सभी सफाई कर्मचारी अपना कर्तव्य समझकर अपनी स्वेच्छा से यह सब काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहे, तो हम सभी कर्मचारी उनके बताए आदेश अनुसार पूरी लगन से काम करते रहेंगे। इस विषम परिस्थिति में हमारा कर्तव्य हैं, कि हम आम नागरिकों की सेवा करता रहूं।