डाला। एकतरफ जहां लाकडाउन के चलते सारे शिक्षण संस्थान बंद हैं जिससे बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन से दूर हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय डाला चढाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्रबंधक जितेन्द्र यादव जीतू के दिशा निर्देश पर घरों में बैठे बच्चों को आधुनिक युग वाट्सअप के जरिए आनलाइन शिक्षा देने का अनोखा तरीका निकाला गया है।
बताया गया कि हर एक एक क्लास के अलग अलग वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें अभिभावक व अध्यापक प्रिसिंपल जुड़े हुए हैं उन वाट्सएप ग्रुप पर बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है। बच्चे होमवर्क को लेकर उत्साहित हैं प्रतिदिन अपने माता पिता से उत्सुकता पुर्वक जानकारी लेते हैं कि आज होमवर्क आया कि नहीं।
इस प्रकार अध्यापक शिक्षा के उर्जा का संचार बच्चों में स्थापित करने में लगे हैं। लाकडाउन के बीच भी बच्चों को मिल रही शिक्षा के कारण अभिभावक काफी खुश नजर आ रहे हैं।स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव जीतू ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि लाकडाउन का पूरा पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर में रहें।बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो जिसके लिए स्कूल परिवार द्वारा यह कदम उठाया गया है इस कार्य में अभिभावकों का भी सहयोग अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal