सोनभद्र।कोरोना संक्रमण का कहर पूरे दुनिया को तबाही के मुहाने पे ला खरा किया है विश्व की महाशक्तिया घूटनो पे आ गयी है वही मानवता के पूजारी समाजसेवियों द्वारा अपने छोटे मोटे प्रयाश से लॉक डाउन के दौरान इंसानियत को जिंदा रखने की जद्दो जेहाद मे लगे है ताकि सोनभद्र जनपद के अनपरा परिक्षेत्र मे कोई भूखा ना रहे।बताते चले कि समुहिकता में बहुत ताकत होता है इसका जीवंत तशवीर आप देख सकते है
पंकज मिश्रा के नेतृत्व में वी के सिंह, कुलदीप सिंह,रिंकू बोहरा उर्फ विशाल बोहरा,टी एन सिंह,आशीष मिश्रा ,भोला गुप्ता सहित तमाम समाज सेवी के सहयोग से औडी मोढ़ पे संचालित होने वाले खाना बैंक मे दिखाई दे रहा है। जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो भूखो को दोनो वक्त लगातार भोजन कराया जा रहा है।कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का आज 14वां दिन है। इस आपदा की स्थिति डीबुलगंज से लेकर बासी के 500 दिहाड़ी मजदूर गरीब ,बेसहारा लोगों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal