डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 5 करोड़ रुपए

शक्तिनगर सोनभद्र।डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए 5 करोड़ रुपए।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज कोरोनावायरस विश्व भर में अपने पांव पसार चुका है और भारत में भी प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या और मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और सरकार के साथ आज देश का हर नागरिक हर देश प्रेमी खड़ा है। डीएवी के प्रेसिडेंट पद्मश्री प्राप्त श्री पूनम सूरी जी का कहना है कि डीएवी हमेशा संकट में राष्ट्र की मदद करने के लिए खड़ा रहा है, जैसा कि हमने पहले गुजरात और और पौड़ी में भूकंप के मामले में किया था। उड़ीसा त्रासदी जम्मू कश्मीर और बिहार में सुनामी आपदा और बाढ़, हर बार डीएवी ने आपदाओं से लड़ने का हर संभव प्रयास किया है, फिर से इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए हमारे डीएवी के हर कर्मचारी ने सरकार के हाथों को मजबूत करने का निर्णय लिया है और हम भरोसा करते हैं कि हम जल्द ही इस COVID-19 संकट पर विजय पा लेंगे।
क्षेत्राधिकारी यूपी जोन-डी श्री ए के सिंह ने बताया डीएवी और आर्य समाज भारत की हर आपदा में हमेशा से सहयोग करते आए हैं और हमेशा की भांति आज भी भारत के इस महान संकट की घड़ी में भारत सरकार के साथ हैं। उनके अनुसार यूपी जोन-डी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने कम से कम एक-एक दिन की सैलरी दान करके सहयोग राशि जुटाई, ऐसे ही पूरे भारत से 919 डीएवी के कर्मचारियों के सहयोग से 5,00,00,000 (5 करोड़) की राशि एकत्रित हुई, जो कि सफलतापूर्वक शनिवार को डीएवी के प्रेसिडेंट श्री पूनम सूरी जी के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में हस्तांतरित की गई। डीएवी प्रेसिडेंट के एक आह्वान पर पूरे भारत के विद्यालयों के कर्मचारियों ने अपनी 1 दिन की सैलरी दान की और उन्हीं के आवाहन से आज डीएवी ऑनलाइन क्लासेस चला रहा है ताकि हमारे देश के भविष्य भावी कर्णधार छात्रों का शिक्षा संबंधी कोई अहित ना हो।

Translate »