
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर विश्राम गृह सुसनेर में क्षेत्र के जन जन के लाडले विधायक राणा विक्रम सिंह गुड्डू भैय्या ने मीडिया को बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में जनता को कोई असुविधा ना हो, गरीबों का भरण-पोषण होता रहे तथा हमारे सुसनेर विधानसभा का कोई भी जरूरतमंद नागरिक भूखा ना सोये, इसके लिए हम प्रतिबद्ध है। इसी के तहत आज 6 अप्रेल 2020 सोमवार को मैनें अपनी निधि से 5 लाख रुपयें की खाद्य सामग्री चारों नगर पंचायतों सुसनेर नलखेड़ा सोयत बड़ागांव में जरूरत मन्दों के लिए एसडीएम महोदय मनीष जैन को वितरण करने के लिए दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी एंव स्वास्थ्य विभाग के निर्देश है टोटल लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे यही इस बीमारी से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है में भी अपने आप को लॉक डाउन किया हु। ओर मीडिया के सवाल पर कहा कि मैने क्षेत्र की जनता के विकास के लिये शिवराज सिंह जी की सरकार को समर्थन दिया है। तथा मीडिया के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में जाने के सवाल को लेकर मीडिया से कहा कि यह काल्पनिक सवाल है अभी हमारे पास साढ़े तीन साल है। मेरा मुख्य लक्ष्य क्षेत्र का विकास करना है यही दायित्व भी है ये भविष्य का सवाल है आगे देखेंगे सबसे पूछकर निर्णय लेंगे क्योंकि 24 मार्च को हम भोपाल विधानसभा से आये थे उसी दिन लॉकडाउन होगया था।किसी से बात करने का मौका नही मिला सबसे चर्चा करके निर्णय लेंगे
हम आपको बता दे कि साथ ही विधायक राणा विक्रम सिंह द्वारा सभी साथियों से आग्रह किया गया है कि जो भी साथी खाद्य सामग्री वितरण करने प्रशासन आधिकारियों के साथ जा रहे है वह गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के साथ फोटो नहीं लें। राजनीति स्वार्थ के लिए गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के साथ फोटो लेना उनका अपमान हैं उनकी भावना के साथ खिलवाड़ हैं। हमें उसी संकल्प व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना महामारी की चुनौती से पार पाना है तथा स्वस्थ भारत-स्वस्थ सुसनेर का सपना सच करके दिखाना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal