
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
थाली घंटी व शंखध्वनि से गूंज उठे गली मोहल्ले।
कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक साथ संकल्पित देश का हर नागरिक।
बभनी। विकास खंड के समस्त क्षेत्रों में दीप जलाए गए कोरोना जैसी महामारी जो विश्वस्तर पर व्यापक रूप में फैली है जिससे लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर समस्त जनता दीप जलाकर कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक साथ खड़ी है। इसके लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सम्मान में हर गली मोहल्लों से थाली व शंखध्वनि से सारे गली मोहल्ले गूंजायमान रहे। सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ के प्रांतीय सह संगठन मंत्री आनंदजी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस महामारी से जंग लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है चाहे वह किसी भी समुदाय का हो और हमारे देश कि विशेषता है कि पूरे विश्व की अपेक्षा एक हमारा ही देश है जहां संस्कृति और मर्यादा देखने को मिलती है। जिसके लिए हमारे देश के सम्मान को बचाने के लिए हर नागरिक संकल्पित होकर नियम कानून का पालन करता है इस दौरान जिला प्रचारक ओम प्रकाश जी कृष्ण गोपाल सीताराम सूर्य कांत दुबे रविशंकर गुप्ता अमरदेव पांडेय सुनील कुमार डाक्टर हीरालाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal