मेडिकल जांच में सहयोग करे हर धर्म के लोग

*देश इस समय कोरोना की चपेट में है
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-देश इस समय वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस की चपेट में है हम हर भारतीय का कर्तव्य है कि इस संकठ की घड़ी में सरकारी दिशा निर्देश व कानून के रखवाले का हर निर्देश का पालन किया जाय उक्त बातें थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने कही शासन ने आये निर्देश पर थाना निरीक्षक ने प्रबुद्ध जनों व एक विशेष वर्ग की बैठक थाना परिसर में रखी गयी थी जिसमे उपस्थित लोगों को बताते हुए बताया कि इस वक्त देश विशेष संकठ कोरोना वायरस जैसे बीमारी से जूझ रही है इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा है वही सभी सरकारी तंत्र इस व्यवस्था को सँभाले हुए है वही आपलोग से निवेदन है कि आपके क्षेत्र गली महोल्ला आदि जगहों पर भीड़ जमा न हो वही आपलोग भी अपने घरों से बिना आवश्यकता बाहर नही निकले वही अगर कोई सन्दिग्ध व्यक्ति आपकी नजर में हो तो तत्काल हमे सूचना करे या कोई गरीब भूखे हो तो भी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि तत्काल हमे जानकारी उपलब्ध करवाए ताकि हमारे क्षेत्र व प्रदेश में कोई भूखा न सोये यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का निर्देश है शासन द्वारा हर गांव में कोटेदार द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा व थाना में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा योजना चलाई जा रही है उससे सभी गरीब लोगों की मदद की जा रही है वही अगर कोई भी मेडिकल टीम शासन द्वारा आपके क्षेत्र गली गांव में भेजी जा रही है तो आप लोग उसे मेडिकल चेकप में सहयोग करे ताकि इस गम्भीर बीमारी से देश को निजात मिले और सभी लोग सामान्य जीवन यापन करे इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान इबरार अली,मुहम्मद ईदू, राजिक अली,हातिम अली,श्याम राज,अजय,अकरम,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Translate »