ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने पुलिस अन्नपूर्णा बैंक में खाद्य सामग्री का किया सहयोग

*गरीबो असहयोग की मदद के लिए लगातार भोजन का हो रहा वितरण-प्रानमती देवी*

*एक ही लक्ष्य-नगर पंचायत क्षेत्र में कोई नही सोएगा भूखा-प्रानमती देवी*

*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने ओबरा थाना प्रभारी को राशन की सुपुर्द*

*ओबरा।* वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर पूरे देश में किए गए लाकडाउन के वजह से गरीबों के लिए गठित किए गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में रविवार को ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने भी सहयोग किया।अध्यक्ष श्रीमती प्रानमती देवी ने एक कुंतल चावल, एक कुंतल आटा, 30 किलो दाल,नमक ,5 किलो सरसो का तेल आदि प्रशासन को सौंपने हेतु ओबरा थाने पर सहयोग के रूप में थाना प्रभारी शैलेश राय को सुपुर्द किया गया।अध्यक्ष प्रानमती देवी ने कहा कि वैश्विक संकट के इस दौर में सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम सब यथासंभव गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अन्नपूर्णा बैंक में सहयोग करें।इसी के तहत यह खाद्य सामग्री दी जा रही है जबकि विगत 11 दिनों से नगर पंचायत के सभी वार्डो में गरीबो असहायों को भोजन पैकेट नगर पंचायत द्वारा स्वयं मौके पर पहुचकर वितरित कराया जा रहा है।थाना प्रभारी श्री राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती जी को गरीबो असहयोग के प्रति सहयोग में आगे आने व नेक कार्य के लिए बधाई दी।

Translate »