इको पॉइंट पर जाकर लोगों ने बंदरों को खिलाया फल और लाई

सोनभद्र।एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लाँक डाउन के कारण अपने घरों में रहकर जीवन यापन कर रहे है, वही जंगलों में रहने वाले जीव जंतु और मंदिरों के बाहर रहने वाले बंदरो के आगे खाने के संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हालांकि सरकार घरों में रहने वाले लोगो के लिए विभिन्न जनपयोगी योजनाएं उन तक पहुचा रही है लेकिन जानवरो के लिए काफी दिक्कतें है लेकिन उनका भी ध्यान रखते हुए लोग उनके खाने पीने ले लिए फल लेकर जा रहे है।

और खिलाकर सेवा में लगे है।आज आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष विजय विनीत और पंचमुखी महादेव के पुजारी पंडित लक्ष्मण जी इको पोआइन्ट पर गए और बंदरों को खीरा ,गाजर, केला और लाई खिलाकर यह मौसेज देने का काम किये की इन जंगली जानवरों की सेवा करना भी मानव धर्म है जिनसे प्रकृति का संतुलन बना रहता है।

Translate »