आर्यवर्त बैंक के मैनेजर ने आज करमा ब्रांच क्षेत्र के ग्राम सभा पगिया व ग्राम सभा टिकुरिया में 60 असहाय गरीब मजदूरों खाद्य सामग्री भेंट की

करमा /सोनभद्र( वरुण त्रिपाठी) करमा के आर्यवर्त बैंक के मैनेजर ने आज करमा ब्रांच क्षेत्र के ग्राम सभा पगिया व ग्राम सभा टिकुरिया में 60 असहाय गरीब मजदूरों को बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपसी सहयोग से 60 पैकेट खाद्य सामग्री भेंट किया गया।आर्यावर्त बैंक करमा के मैनेजर नदीम इस्लाम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा निर्धन परिवार की मदद हो जिससे उनके घर में चूल्हा जल सके और वे अपना भरण पोषण कर सके।आज कोरोना वायरस नामक महामारी से बचने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन कारगर उपाय है और लोग इसका पालन पूरी ईमानदारी से करें।कहा कि हमारे ब्रान्च के कर्मचारियों ने यह छोटी सी सौग़ात अपने खुशी किया है और यह हम सब की जिम्मेदारी भी है। जिसमें पैकेट में 5 किलो चावल ,1 किलो आटा ,500 ग्राम दाल, 500 ग्राम नमक ,1 किलो आलू , 200 ग्राम तेल , 1 पैकेट मसाला , 1 साबुन दिया जा रहा है।इस मौके पर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अपने कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि हमारा ब्रांच जरूरत पड़ने पर आगे और बढ़ चढ़ कर गरीबों की मदद करता रहेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने लॉक डाउन और सोशल डेस्टीनसिंग बनाए रखने की अपील की और कहा कि बैंक की यह पहल काफी काबिले तारीफ़ है इस कार्य से अन्य विभाग व संगठनों को समाज सेवा करने की सिख मिलेगी इस मौक़े पर बैंक फील्ड अफसर सुमित कुमार,अश्विनी कुमार, सन्तोष कुमार, शिव चरन, त्रिलोकी नाथ एजाज़ अहमद हाफिज़ शरीफ खान, मुस्तकीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »