सोनभद्र जिले के नागरिकों के घर पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है:डीएम

सोनभद्र/दिनांक 03 अप्रैल, 2020। जिलाधिकरी एस0 राजलिंगम ने जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मा0 प्रधान मंत्री जी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस-(कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन की, की गयी घोषणा के तहत सभी देशवासियों को अपने घरों में रहने का अनुरोध किया गया है। मा0 प्रधान मंत्री जी के सद्इच्छा के अनुरूप सोनभद्र जिले के नागरिकों के घर पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने अपने अपील में कहा है कि नागरिकों के लिए उनके घर पर जरूरी सामानों को मुहैया कराने की व्यवस्था नागरिकों की धैर्य व सहयोग से सफल होगी। जिलाधिकारी ने आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में नागरिकों से अपील किया है कि यदि कोई नागरिक अपनी कोई शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो वह शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर-05444-222384 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी कन्ट्रोल रूम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सम्बन्धी स्वास्थ्य विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-9415683031 व 8423883288 तथा खाद्य आपूर्ति कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-7839564750 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं अथवा वाट्सअप नम्बर-7839564750 पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

Translate »