कोरोना महामारी से निपटने के लिए कचनरवा शिक्षक विभाग आये सामने राहत पैकेट 89 खंड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश कुमार को सौंपा

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
कचनरवा सोनभद्र
आज पूरा भारत में कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है जिसके बचाव व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिसका ध्यान रखते हुए पालन किया जा रहा है। खाने पीने की समस्या को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं ,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से अपील के तत्क्रम में कचनरवा के संबंध में मनीष त्रिपाठी द्वारा आह्वान किया गया
जिसमें शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/मान्यता प्राप्त विद्यालय के माध्यम 89 पैकेट तैयार कराया गया उक्त के क्रम में आज विकासखंड चोपन खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, एवं विद्यासागर द्वारा प्राप्त कराया गया शिक्षकों के माध्यम से गरीब मजदूरों के लिए सौंपा गया है आगे भी कचनरावा के शिक्षक परिवार गरीबों के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे। इस मौके पर कचनरवा के NPRC मनीष कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार संजीव कुमार दिवाकर कनौजिया आदि लोग का योगदान रहा समस्त शिक्षक गण सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

Translate »