डीएम -एसपी महामारी के दौरान नागरिकों को हर मुमकिन सहुलियत मुहैया कराना जाय

सोनभद्र/दिनांक 02 अप्रैल, 2020। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया। इस मौके पर उन्होंने मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर सोनभद्र जैनेन्द्र सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह से कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हो रही शिकायत के निस्तारण की कैफियत तलब की। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम रजिस्टर का रेण्डमली निरीक्षण कर शिकायत करने वाले नागरिकों से बात की और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका तत्काल निस्तारण की प्रक्रिया अमल में लायी जाय और निस्तारण रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही पालीवार निस्तारण रिपोर्ट से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महामारी के दौरान नागरिकों को हर मुमकिन सहुलियत मुहैया कराना जिला प्रशासन का दायित्व है। जिले के साथ ही अन्य जनपदों, प्रदेशों से आने वाली कॉलों को भी पूरी संजीदगी के साथ दर्ज करते हुए उसी दिन निस्तारित किया जाय। कोई प्रकरण यदि समझ में ना आयें या उसके निस्तारण में दिक्कत हों, तो बिना देर किये किसी भी समय जिलाधिकारी सहित कुछ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाय, ताकि लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद नागरिक की तत्काल मदद की जा सके। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »