अनपरा। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के दिशा निर्देश में रेनुसागर पुलिस ने बुधवार की साय लॉक डाउन के नियमों उल्लंघन के आरोप में कामधेनु स्वीट के दुकानदार खिलाफ कार्रवाई करते धारा 188,269,270 आईपीसी के तहत कार्यवाही की। रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष ने बताया कि बुधवार की सायं वह अपने हमराही सिपाही सतीश सिंह के साथ ककरी परियोजना आवासीय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे इसी दौरान ककरी शॉपिंग सेंटर के कामधेनु मीठाई दुकान पर 20-25 लोगो की भीड़ लगी हुई है। जब वह दुकान पर पहुचे तो दुकानदार शटर खोलकर मिठाई बेच रहा था। कामधेनु स्वीट के दुकानदार पंकज कुमार द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा था और ना ही लाकडाउन के नियमो का पालन किया जा रहा था जिस पर दुकान को तत्काल बंद कराते हुए लाकडाउन के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी गयी जिससे आसपास के दुकानदारों में जो चोरी छिपे दुकानों को खोल रहे थे हड़कंप मच गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal