ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में अन्नपूर्णा किचन का हुआ शुभारम्भ

कोन/सोनभद्र(नवीनचंद्र)

कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब असहाय भूखा न रह जाये इस उद्देश्य से जिला प्रशासन ने हर गांव में कम्युनिटी अन्नपूर्णा किचन प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में ग्राम प्रधान प्रमोद जायसवाल”लड्डू” ने उच्च प्राथमिक विद्यालय किशुनपुरवा के परिसर में अन्नपूर्णा किचन का शुभारंभ किया।ग्राम प्रधान ने बताया कि अन्नपूर्णा किचन से प्रतिदिन सुबह व शाम भोजन बनेगा व गांव के गरीब निराश्रित लोगों तक पहुंचाया जाएगा।किचन में खाना तैयार करने के दौरान सोशल

डिस्टेनसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।कम्युनिटी किचन के शुभारम्भ के साथ ही ग्राम प्रधान ने गांव के गरीब निराश्रित परिवारों को राशन किट भी प्रदान किया।राशन किट में 5 किग्रा चावल,5 किग्रा आटा,2 किग्रा दाल,2 किग्रा आलू,1किग्रा टाटा नमक,आधा लीटर सरसो तेल के साथ माचिस व मसाले भी दिया गया।ग्राम प्रधान द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य मे गांव के उत्साही युवा सतेश उर्फ आजीवन,विष्णु दत्त,नीरज जायसवाल, नीलेश इत्यादि भी लगे हुए हैं।

Translate »