गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे समाजसेवी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विकासखंड में 38 ग्राम प्रधानों को बुलाकर दिए गए 178 राहत सामग्री किट।

कोई गांवों में जाकर बांट रहे राहत सामग्री तो कोई घर पर ही बुलाकर कर रहे भोजन का प्रतिबंध।

बभनी। विकास खंड में जहां प्रशासन के द्वारा अंन्नपूर्णां बैंक के माध्यम से हर गरीबों को गांवों में जाकर राहत सामग्री का दिया जा रहा है वहीं राजनीतिक पार्टीयों के कार्यकर्ताओं ने भी गांवों में घूम-घूमकर राहत सामग्री बांटने का काम कर रहे हैं। भाजयुमो मंडल के मंडल अध्यक्ष के साथ समस्त कार्यकर्ता पूरे दिन राहत गांवों में घूम-घूमकर राहत सामग्री बांट रहे हैं और वहीं दूसरी ओर सपा प्रदेश सचिव रुखशाना खानम भी गांवों में जाकर राहत सामग्री बांटती हुई मिलीं और आसपास के कुछ लोगों को घर पर भी बुलाकर राहत सामग्री का वितरण किया। विकास खंड बभनी में एडीओ एजी अशोक पांडेय ने बताया कि 38 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को बुलाकर 178 राहत सामग्री किट दिए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया और ग्राम प्रधानों को बताया गया कि राहत सामग्री बांटते समय सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बांटें।

Translate »