
(मस्त राम मिश्रा)
रेणुकूट,सोनभद्र।कहते है की मानव में ही ईश्वर निवास करते है यह उक्ति आज तब चरितर्थ हो गयी जब रेणुकूट निवासनी महिला दीपिका की डिलीवरी जिला अस्पताल लोढी में हुई और वापस रेणुकूट आने के लिये कोई साधन नही मिल पा रहा था तब परेशान होकर उनके तीमारदार अशोक कुमार शर्मा ने प्रयास संस्था के दिलीप दूबे से सम्पर्क किया ।दिलीप ने पुलिस अधीक्षक अाशीष श्रीवास्तव से मदद माँगी पर बहुत प्रयास के बाद भी वाहन नही मिल पाया ।पुलिस अधीक्षक ने दिलीप से वाहन के लिये कहा एवं वाहन पास आनलाइन भेजा इसके बाद वह स्वयं अपने वाहन ने मरीज को सकुशल घर तक पहुँचाया ।इस नेक कार्य की नगर में प्रंशसा सुनी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal