हम सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित, समाज सुरक्षित तो देश सुरक्षित,,

सोनभद्र।ये वक़्त है समझदारी का, आपसी भाईचारे का, News Reporter अपना काम कर रहें है, एक समझदार शहरी होने के नाते हमें अपना काम करना है, हमारे मोहल्ले, हमारे पड़ोस में अगर बीते 15 दिनों में कोई भी व्यक्ति कहीं बाहर से आया हों (विदेश या देश के किसी अन्य हिस्से से) तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें,, ताकि संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण हो सकें। ये वक़्त है सावधानी का, हम सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित, समाज सुरक्षित तो देश सुरक्षित,,, जो लोग बाहर से आये है और खुद को स्वस्थ मान रहे है उनसे भी गुज़ारिश है कि अपना हेल्थ चेकअप करा लें,, आपकी एक लापरवाही पूरे समाज के लिए घातक हो सकती है, कोरोना संक्रमण सभी के लिए जानलेवा बीमारी नही है, वक़्त चलते संक्रमण का पता चल जाये तो ऐसे कई उदाहरण है जो आज अपने परिवार के साथ मुस्करा रहें है,,, आप अगर आगे नही आये तो ये संक्रमण, आप अपने उस परिवार को देंगे जिसके साथ कुछ पल बिताने के लिए आप आये है और उस परिवार के बाद आप उस मोहल्ले को संक्रमण करेंगे जहां आपने चलना सिखा होगा और फिर धीरे धीरे आप उस शहर को संक्रमण करेंगे जिसकी याद में आप बाहर देश से आये है इसलिए डरे नही, आगे आये, अपने परिवार, अपने मौहल्ले, अपने शहर के लिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए,,
देशहित के लिए आगे आये।
जागते रहो, आस पास देखते रहो।

संजय द्विवेदी

Translate »