सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन में आवश्यक व्यवस्थाओं को क्रियाशील रखते हुए और जरूरी जरूरतों को विषम परिस्थितियों का ध्यान रखकर स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग व जिला कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील रखा है। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के नागरिकों से इस महामारी को रोकने के निमित्त जारी लॉक डाउन में मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों को कठिनाई को देखते हुए खादान्न सामग्रियों, सब्जी व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए किराना दुकानों, सब्जी के ठेलो आदि के माध्यम से नागरिकों के घर तक सामान व सब्जियों को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 05444-222384 व वाट्सअप नम्बर-7839564750, सोनभद्र जिले की वेबसाइट-ेवदइींकतंण्दपबण्पद पर जाने पर कोविड-19 ट्रेड बना हुआ हुआ है, जिस पर पास के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं और आन लाईन पास आपके वाट्सअस नम्बर पर सीधा भेजने की व्यवस्था है। पास के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि इस अपरिहार्य परिस्थिति में जिला प्रशासन जिले के नागरिकों के साथ है। उन्होंने नागरिकों से ऐसे ही सहयोग बनाये रखने की अपेक्षा करते हुए मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal