डीएम-एसपी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राबर्ट्सगंज शहर में आपूर्ति विभाग द्वारा वितरित किये जा रहे गेहूॅ व चावल का जायजा लिया।

सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2020। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राबर्ट्सगंज शहर में आपूर्ति विभाग द्वारा वितरित किये जा रहे गेहूॅ व चावल का जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राशन वितरण के दौरान नागरिकों से अपील किया कि वे सामाजिक दूरी बनाकर रहें और अपने राशन मिलने के बारी का इन्तेजार करें। किसी भी हाल में अपने सोशल डिस्टेन्स को न तोड़े। उन्होंने पॉस मशीन को देखा, कोटेदार से बात की और अनावश्यक भीड़ वितरण के दौरान न रहें, इसके लिए पुलिस व्यवस्था भी बनाये रखने के निर्देश दियें।

Translate »