डीएम-एसपी सेल्टर हाउस में रह रहे नागरिकों के सुविधाओं को जाना और सम्बन्धितों को सही व्यवस्थाएं मुस्तैदी के साथ मुहैया कराने के निर्देश दियें।

सोनभद्र। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले मेंं बाहर से/अन्य जिले व प्रदेशों से आये मजदूरों/नागरिकों को जगह-जगह स्कूलों आदि में बनाये गये सेल्टर हाउस में रहने, खाने व स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने होम क्वार्रटाइन की जानकारी प्राप्त की और सभी नागरिकों/मजदूरों को दिये जा रहे खाना व उनके स्वास्थ्य परीक्षण व देख-रेख के बारे में सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज व संत कीनाराम पीजी कालेज लोढ़ी में स्थापित सेल्टर हाउस में रह रहे नागरिकों के सुविधाओं को जाना और सम्बन्धितों को सही व्यवस्थाएं मुस्तैदी के साथ मुहैया कराने के निर्देश दियें।

Translate »