देवरिया: देश में लॉकडाउन से एक तरफ जहां दिक्कत, परेशानियों की खबर सामने आ रही हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक परिवार ने अपने बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा है। बच्चे के मां-बाप का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जो देश हित में है और बचाव का एक मात्र उपाय है. परिवार खुखुंदू कस्बा में रहता है. जहां नीरज देवी पत्नी पवन प्रसाद को रविवार शाम प्रसव पीड़ा के बाद पीएससी खुखुंदू में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने एक बेटे का जन्म दिया. पवन ने बताया कि बच्चे का जन्म ऐसे वक्त में हुआ जब पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए बेटे का नाम लॉकडाउन रखा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal