लॉकडाउन : जरूरतमंदो की मदद के लिए जुड़ रहे सैकड़ों हाथ |-कोरोना लॉक डाउन में कोई बाँट रहा मास्क तो कोई दे रहा राशन-मदद के लिए युवा समाजसेवियो ने कसी कमर शक्तिनगर । कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन का असर गरीब, असहाय, मजदूर परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। दिहाड़ी खत्म होने से इन परिवारों के सामने पेट पालने की भी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे कठिन समय में प्रशासन एव युवा समाजसेवियों की पहल इन गरीब परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। जरुरतमन्दो की मदद के लिए सैकड़ों हाथ तैयार खड़े है। कोई गरीबों को भोजन करा रहा है, कोई मास्क बाँट रहा तो कोई राशन उपलब्ध करा रहा है।प्रशासन ने जहाँ अन्नपुर्णा बैन्क के माध्यम से हर जरुरतमन्द परिवार तक राहत पहुचाने का बीडा उठा रखा है वही उर्जान्चल के युवा समाजसेवियो ने भी गरीब परिवारो तक सहायता पहुचाने के लिए कमर कस रखा है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया नाला बस्ती में आज सब इन्सपेक्टर जितेन्द्र कुमार, सिपाही सुशील सिंह, सिपाही विकास सिंह, सिपाही अक्षय यादव के साथ युवा समाजसेवी रितेश शर्मा, सत्यम राय ‘गोलू’, दीपक कुमार आदि ने जरूरतमंद परिवारो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनमानस को जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी।उर्जान्चल मे पुरे दिन पुलिस द्वारा राहत सामग्री पहुचाने का कार्य किया जा रहा है| शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय के नेतृत्व में पुलिस टीम समय-समय पर चिन्हित परिवारो तक राशन सामग्री का वितरण कर रही है और फोन से भी प्राप्त सूचना पर तत्काल सहायता पहुचाने का कार्य किया जा रहा है । हमारे संवाददाता से बात करते हुए ईन्सपेक्टर अंजनी राय ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हुए लाकडाउन से उर्जान्चल मे मजदूर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार बंद हो गए हैं। जिससे उनके सामने खाने की समस्या खड़ी हो गयी है। कई बुजुर्ग सहित बच्चे भूखे सोने को मजबूर है। इस स्थिति में आला अधिकारियो के दिशा निर्देश अनुसार ऐसी बस्तियों का चयन किया, जहां वास्तव में भोजन की आवश्यकता देखी जा रही है और मानिटरिन्ग करके तत्काल राशन सामग्री व भोजन के पैकेट वितरण कराया जा रहा है । शक्तिनगर में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल व समाजसेवियो द्वारा भी निरंतर राहत सामग्री वितरित कराया जा रहा है ।