
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। देशभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश जूझ रहा है जिसे देख समस्त थानों में अंन्नपूर्णां बैंक खुलवाया गया है जिससे गरीबी का दंश झेल रहे लोगों को हर राजनीतिक पार्टियों हर विभागों सामाजिक ट्रस्टों समेत अन्य लोगों के द्वारा चावल दाल आंटा सब्जी व अन्य तरह का अन्नदान कराया जाता है ।भारत सरकार के अनुसार कोई भी गरीब भूखा न रह सके पुलिस के माध्यम से क्षेत्र के कोने-कोने में जाकर गरीबों को भोजन का प्रतिबंध किया जाता है आज भारतीय स्टेट बैंक बभनी से भी चावल आंटा दाल व सब्जी का सहयोग दिया गया भारतीय स्टेट बैंक बभनी के शाखा प्रबंधक भरत कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी भारत सरकार के द्वारा चलाए गए लाकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए समस्त लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें बाहर न निकलें स्वस्थ्य रहें सुरक्षित रहें और सरकार के इस अथक प्रयास के माध्यम से हर गरीब को उसका उचित व्यवस्था किया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता है इस दौरान विनय बर्नवाल राज प्रशांत आशीष कुमार के साथ रविशंकर गुप्ता सुनील कुमार दीपक रवानी उपेंद्र कुमार पंकज गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal